Rajasthani clay speread fragrance with music in Sur Ganga

Hindustan Live 2018-02-16

Views 1

टाउनहाल के मुक्ताकाशी मंच से मंगलवार को राजस्थान की सोंधी माटी की खुशबू बिखरी तो हर कोई आनंद में डूब गया। लोकनृत्य की धूम रही। गीत भी गूंजे। मौका था सुरगंगा संगीत महोत्सव की 36वीं शाम रंगीलो राजस्थान का। यूनेस्को के आयोजित क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क, नगर निगम एवं पहल संस्था की ओर से चल रहे सुरगंगा संगीत महोत्सव की शाम महाराजा मान सिंह को समर्पित रही।

Share This Video


Download

  
Report form