policeman beaten the farmer hostage
कन्नौज। यूपी के कन्नौज में पुलिस मित्र कही जाने वाली पुलिस की हैवानियत का ऐसा मामला सामने आया है जिसको देख-सुनकर हर कोई सन्न रह गया। पुलिसकर्मी ने एक बेकसूर किसान के हाथ-पैर बांधकर बड़ी ही बेरहमी से पीटा है। बता दें कि पुलिसकर्मी ने किसान को सिर्फ इस लिए पीटा क्योकि किसान ने अपनी जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया। मामला कन्नौज के गुरसाहयगंज कोतवाली क्षेत्र के भट्टा फतेहपुर गांव का है। भट्टा गांव निवासी पीड़ित सोनू तीन भाई और माँ के साथ रहकर अपनी जमीन पर फसल उगाकर अपने अपने परिवार का भरण पोषण करते है।