दो टूव्हीलर और ट्रक के बीच टक्कर में दो की हुई मौत, सीसीटीवी में कैद हादसा

Views 423

Strange accident in Pune caught on CCTV, two killed

पुणे। महाराष्ट्र में पुणे के चऱ्होली इलाके में दो टूव्हीलर और ट्रक की भिड़ंत हुई है जिसमें दो लोगों की मौत हुई और एक घायल हुए हैं। यह घटना बीके आलंदी रोड पर हुआ है। कैलाश और किरण एक बाइक पर सवार थे। ट्रक को ओवरटेक कर आगे जा रहे थे। तभी अचानक संकेत पिल्लै गलत मार्ग से सामने आया। इसी बीच दोनों टूव्हीलर और ट्रक एक-दूसरे से टकरा गए।

इसमें टूव्हीलर पर सवार ट्रक के टायर के नीचे आने से कैलाश काले और किरण सावंत की घटनास्थल पर मौत हो गई है। संकेत पिल्लै गंभीर रूप से घायल हुआ हैं जिसे यशवंत राव चव्हाण अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया है। घटना की जांच पुलिस कर रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS