Simmo died when she tried to play hanging in home in Hapur
हापुड़। उत्तर प्रदेश में हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नबी करीम में पड़ोसी के घर मिले आठ वर्षीय मासूम बच्ची के शव के मामले में बड़ा रहस्योउद्घाटन हुआ है। जिस घर में बच्ची का शव मिला है, वहां सात बच्चे टीवी देख रहे थे। अचानक टीवी पर चल रहे क्राइम पेट्रोल सीरियल में आए फांसी के सीन ने बच्चों को इसी खेल खलने पर मजबूर कर दिया।
परिणामस्वरूप आठ साल की बच्ची की मौत हो गई। यह देखकर छह बच्चे डर गए और किसी प्रकार फंदे पर लटके शव को देखकर उसे उतारा और दूसरे कमरे में ले जाकर रख दिया। इस मामले में मृतका के परिजन ने पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस अधीक्षक ने छह बच्चों से पूछताछ की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।