दो बहनों का लूट लिया सबकुछ, हाथ में पकड़ा गए ये अजीब का टुकड़ा

Views 2

mathura two con commited fraud with two sisters in uttar pradesh.

मामला अलीगढ़ के थाना इगलास का है जहां की रहने वाली दो सगी बहन कृष्णा और दीना राया से टेम्पो में सवार हो कर मथुरा आ रही थीं। इसी टेम्पो में बैठे दो ठगों ने इनके साथ सोने की ईंट देने का झांसा देते हुए ठगी कर दी। ठग इन बहनों से 2 सोने की चैन, 6 अंगूठी और 2 हजार रुपये ठग कर यमुना पुल के पास उतर कर चंपत हो गए। ठग जाते-जाते इनको एक सोने का बिस्कट दे गए जो नकली था। अपने को ठगने का एहसास होते ही इन्होंने उन दोनों ठगों को काफी तलाशा लेकिन वह कहीं नहीं मिले। इस मामले की पुलिस किसी भी जानकारी होने से इनकार कर रही है जबकि तस्वीरों में इन महिला के पास खड़ा एक पुलिस कर्मी भी दिखाई दे रहा है। मथुरा में ठगों द्वारा ठगने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार ठग देश के अलग-अलग हिस्सों के लोगों को गुमराह कर ठगते रहे हैं, लेकिन कुछ मामलों में पुलिस कार्रवाई कर अपनी जिम्मेदारी का एहसास करा देती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS