अपने डांस के दम पर देशभर में धूम मचाने वाली डांसर सपना चौधरी ने अब बॉलीवुड में पांव जमाना शुरू कर दिया है। कल 70 MM पर्दे पर सपना के फैन्स सपना का आइटम सॉन्ग देखेंगे। स्टेज के सामने सपना के ठुमके पर तालियां बजाने वाजे फैन्स सिनेमा हॉल में खूब तालियां पीटेंगे। इस फिल्म की रिलीजिंग से पहले सपना ने इंडिया न्यूज़ से EXCLUSIVE बातचीत की और हमारे कैमरे पर जोरदार ठुमके भी लगाए।