Pakistani cricketer Hasan Ali performs signature celebration on Wagah border. Pakistan cricket team visited the Wagah border at the conclusion of their training camp on to witness the flag-lowering ceremony at the historic venue. To loud chants of Pakistan Zindabad and Jeevey Jeevey Paksitan, Hasan Ali carried out his unique moves, which explains why he has been nicknamed the Generator. Watch this video for more details.
अटारी-वाघा बॉर्डर पर फ्लैग-डाउन परेड सेरेमनीको देखने के लिए दोनों देशों के आम नागरिक अपने-अपने बॉर्डर पर इकट्ठा होते हैं। पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर पर कुछ खास था। आज यहां पाकिस्तान की क्रिकेट टीम दोनों सेनाओं की इस खास परेड को देखने के लिए एकत्रित हुई थी। इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने अपने देश के नागरिकों में उत्साह बढ़ाने का काम किया। बाघा बॉर्डर पर जब पाकिस्तानी सेना अपनी फ्लैग सेरेमनी कर रही थी, तब यह तेजगेंदबाज दोनों देशों की सीमाओं के करीब अपने मुल्क के लोगों का उत्साह बढ़ाता दिखा। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |