GST लागू होने के बाद Royal Enfield की कीमतें

DriveSpark Hindi 2018-04-26

Views 2.4K

The Government of India will implement the new goods and services tax (GST) from July 1, 2017, and has listed the tax slabs of two-wheelers.

The GST on motorcycles with engine capacity less than 350cc will attract 28 percent and bikes with engine capacity of 350cc and above will attract an additional cess of 3 percent.


शान की सवारी कही जाने वाली रॉयल इनफील्‍ड ने GST यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्‍स लगने के बाद नई कीमतें जारी की हैं.......... जो 1 जुलाई 2017 से लागू हो चुकी हैं, यानी अगर आप इस शान की सवारी को अपना बनाने की सोंच रहे हैं तो इससे पहले इन नई कीमतों के बारे में जरूर जान लें।

जीएसटी लगने के बाद रॉयल इनफील्‍ड स्‍टैंडर्ड 500 के दामों में 4,500 की बढोत्‍तरी हुई है, नए दाम के साथ अब ये मॉडल आपको 1,65,810 एक्‍सशोरूम प्राइज पर मिलेगा।

वहीं इसके दूसरे मॉडल रॉयल इनफील्‍ड क्‍लासिक 500 को लेने के लिए अब आपको 5000 रुपए एक्‍ट्रा पे करने होंगे जिसके बाद ये आपको 1,75,686 एक्‍सशोरूम कीमत पर मिलेगी।

बात करते हैं इसके तीसरे मॉडल रॉयल इनफील्‍ड थंडरबर्ड जो लंबी दूरी तय करने वालों की पहली पसंद है, इसके दाम भी जीएसटी लगने के बाद बदल चुके हैं, अब थंडरबर्ड आपको 5000 रुपए महंगी मिलेगी जिसके बाद इसकी एक्‍स शोरूम कीमत होगी 1,83,662 रुपए

Read more: https://www.drivespark.com/two-wheelers/2017/royal-enfield-prices-after-gst-022841.html

Source: https://hindi.drivespark.com/

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS