Mysteries of the Pyramids of Egypt | मिस्त्र के पिरामिडो के रहस्य | Amazing Facts

Views 1

अभी तक तो सभी यही मानते आते थे की पिरामिड की बस चार दीवारे हैं ।लेकिन गिज़ा के महान पिरामिडो में 8 दीवार मिली 1940 में एक ब्रिटिश पायलेट जब पिरामिड के उपर से गुज़र रहा था तो उसने उपर से एक तस्वीर ली तो उसको तस्वीर में दिखा की पिरामिडो में 4 नहीं बल्कि 8 दीवारे होती हैं उसने देखा की चारो साइड दो दो भागो में बंटी हुई हैं इतना ही नहीं वो आठो साइड तब दिखाई देती हैं जब बसंत ऋतू और सर्द ऋतू का सूर्य अस्त होता है। इस से तो साफ़ जाहिर है कि मिश्र वासी उस वक़्त सूर्य चक्र और आधुनिक गणित भी जानते थे तो उनको यह गणित किसने सिखाई सोचने का विषय है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS