IPL 2018, CSK vs SRH : MS Dhoni, Watson, DJ Bravo, Chennai Super Kings Predicted XI | वनइंडिया हिंदी

Views 67

After eight-wicket defeat against Mumbai Indians, Chennai Super Kings will be keen to get back on winning track. When team will face a resurgent Delhi Daredevils at MCA, Pune on monday.Chennai has five wins from seven games with 10 points in their kitty. Delhi languishes at the bottom with just a couple of wins from seven games and four points. Chennai will be looking to continue their dream run in the league.


सोमवार को पुणे के एमसीए ग्राउंड पर चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच खेला जाएगा. चेन्नई टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है. हालांकि, पिछले मैच में टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन, होमग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को जबरदस्त सपोर्ट मिलने वाला है. एक आंकड़े पर नजर डालने से पता चलता है कि चेन्नई और दिल्ली में अब तक 16 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS