VIDEO: AIIMS से छुट्टी के बाद पुलिस अफसर से भिड़े लालू यादव, कहा- क्या एसपी मेरा बॉस है?

Views 1.9K

VIDEO: Lalu Prasad Yadav argues with a Policeman at New Delhi Railway Station leaving for Ranchi after discharged from AIIMS.

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सोमवार दोपहर दिल्ली के एम्स से छुट्टी दे दी गई। हालांकि लालू यादव ने एम्स को चिट्ठी लिखकर, अपनी बीमारियों की लिस्ट देते हुए उन्हें रांची शिफ्ट ना किए जाने की मांग की थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उनकी मांग को ना मानते हुए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। इस बीच लालू प्रसाद यादव को रांची शिफ्ट किए जाने के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आरजेडी चीफ की एक पुलिस वाले से बहस हो रही है।

जानकारी के मुताबिक आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एम्स से डिस्चार्ज किए जाने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ले जाया गया। जहां एक पुलिसवाले से अचानक ही उनकी बहस हो गई। लालू यादव ने बताया कि पुलिस वाले उनसे कहा कि बैक हो जाइये। उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों ये मुझे पीछे हटने के लिए कह रहा है। आरजेडी सुप्रीमो ने आगे कहा कि एसपी के कहने पर ये दारोगा बैक जाने के लिए कह रहा है। क्या एसपी मेरा बॉस है?

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS