बताया जा रहा है कि वैन चला रहा शख़्स ड्राइविंग सीख रहा था। जब इसने वैन को मोड़ा, तब ही बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया. जिसके चलते क़रीब सात लोग बुरी तरह घायल हो गए. तस्वीरें यूपी के कानपुर में पड़ने वाले गोविंद नगर इलाके की हैं। जहां गाड़ी चलाने के चक्कर में कई आम लोगों की जान आफ़त में पड़ गई । हालांकि, मौक़े पर मौजूद लोगों ने कार चलाने वाले शख़्स को फ़ौरन पकड़ा और इसकी जमकर पिटाई भी की।