IPL 2018 : Kolkata Kinght Riders Predicted XI against Chennai Super Kings | वनइंडिया हिंदी

Views 45

Kolkata Knight Riders (KKR) go into the back-end of the league fixtures seeking the kind of consistency that seems hardwired into Chennai Super Kings (CSK), their opponents here on Thursday.KKR are fourth in the table with four wins and the same number of losses. They have looked good in patches so far and against a formidable side in CSK. Here is the name of 11 men who can make into the list.

गुरुवार को ईडन गार्डन में कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. कोलकाता नाईटराइडर्स इस समय टेबल में आठ अंकों के साथ चौथे पायदान पर हैं. प्लेओफ़ में पहुँचने के लिए केकेआर को अपने बचे हुए छह मैचों में चार जीतना होगा. वहीं, टीम के लिए बड़ी चिंता उसके स्टार खिलाड़ी नितीश राणा की फिटनेस है. पिछले मैच में नितीश को चोट लगी थी. हालांकि, दिनेश कार्तिक को उम्मीद है कि नीतीश मैच से पहले तक फिट हो जाएंगे. वहीं, एक टीम की परेशानी का सबब पेस अटैक भी है. जॉनसन और शिवम मावी लगातार दो मैच से जमकर रन लुटा रहे है. पिछली बार जब चेन्नई के साथ केकेआर का मुकाबला हुआ था. तो आर विनय कुमार की खराब गेंदबाजी की वजह से टीम को हार मिली थी. लिहाजा, अपने होमग्राउंड पर केकेआर किसी भी हाल में गलती नहीं करना चाहेगा. आइये आपको बताते हैं केकेआर की टीम चेन्नई के खिलाफ कैसी नजर आ सकती है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS