IPL 2018 : Kings XI Punjab Predicted XI Against RR, R Ashwin vs Ajinkya Rahane | वनइंडिया हिंदी

Views 36

Kings XI Punjab will look forward to thrash again Rajasthan Royals. Kings XI Punjab won their last encounter in Indore and now they will face Rajasthan at sawai maansingh Stadium on tuesday. Kings Xi Punjab is placed on third position, having 12 points in nine matches. Punjab's opening pair Chris gayle and Lokesh rahul is their strength. Young Mujeeb ur rahman and ankit rajpoot has impressed everyone in this IPL so far. Here is the possible predicted XI of Kings XI Punjab.

मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बार फिर जीत के इरादे से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम उतरना चाहेगी. अभी पिछले मैच में ही पंजाब की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेटों से मात दी थी. जिसमें लोकेश राहुल ने 84 रनों की शानदार पारी खेली थी. पंजाब की टीम इस समय आईपीएल की सबसे मजबूत टीम है और उसे खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. पंजाब नौ मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है. एक और जीत पंजाब को प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंचा देगी. पंजाब की बल्लेबाजी उसकी ताकत है. लेकिन गेंदबाजी में युवा मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत के क्या कहने. जितनी तारीफ़ के हकदार बल्लेबाजी में क्रिस गेल और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी है. उतनी ही मुजीब और अंकित. शायद यही वजह है कि पंजाब की टीम इस समय सभी टीमों के लिए सिरदर्द बनी हुई है. हालाँकि, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. करुण नायर, मयंक अग्रवाल से बड़ी पारी की उम्मीदें रहेंगी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS