Skipper Dinesh Karthik unfortunately got run Out against Mumbai Indians. Nitish Rana played shot to point. Dinesh Karthik wanted a single, but Rana stopped him. Karthik was far away from the crease. Duminy field the ball and sent it to Hardik Pandya. Hence, Skipper had to walk away from the ground.
दिनेश कार्तिक भी क्रिस लिन की तरह दुर्भाग्यशाली रहे. नितीश राणा ने प्वाइंट की तरफ एक शॉट खेला. दिनेश कार्तिक रन लेने के लिए दौड़े. लेकिन, नितीश राणा रन नहीं लेना चाहते थे. लिहाजा, उन्होंने दिनेश को मना कर दिया. तब तक दिनेश कार्तिक क्रीज से काफी बाहर निकल गये थे. डुमिनी ने बॉल को पकड़कर सीधा हार्दिक की ओर फेंका. इसके बाद पांड्या ने दिनेश कार्तिक का काम तमाम कर दिया.