शामली: बच्चों की कहासुनी में लाठी सरियों से पीटने का वीडियो हुआ वायरल

Views 42

A family beaten by using rods and sticks in Shamli

शामली। उत्तर प्रदेश में कैराना के एक गांव में दबंगों की गुंडागर्दी देखने को मिली। बच्चों की मामूली कहासुनी में दबंगो ने एक विधवा महिला सहित उसकी 4 ननदों को लाठी व सरियों से पीटकर घायल कर दिया है। दबंगों की इस घिनौनी करतूत को गांव के ही एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हुए वीडियो से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया और पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल मामला जनपद शामली के कैराना थाना क्षेत्र के गांव गोगवान का है जहां रुकसाना, उसकी पुत्री आबिदा व ननद घर में अकली थी। बाहर खेल रहे बच्चों की पड़ोस के बच्चों के साथ मामूली कहासुनी हो गई। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस का साजिद अपने साथियों के साथ घर में घुस गया और मौजूद परिजनों से गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडों व सरियों से हमला बोल दिया। सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले मे पहले से ही एक मुकदमा हुआ था जिस कारण दोनो पक्षों में रंजिश चल रही थी। मारपीट का वीडियो वायरल में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS