Rishabh Pant Continues his best Form and Smashed Fifty against Royal Challengers Bangalore at Feroz shah kotla on saturday. Rishabh Pant took 27 balls to complete his half century. Pant smashed four boundaries and four sixes.Rishabh Pant scored his first IPL ton against Sunrisers Hyderabad in their last games. Pant is on Fire in this IPL so far.
ऋषभ पंत का जलवा आईपीएल सीजन 11 में बरकरार है. ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ महज 27 गेंदों में अर्धशतक ठोंक दिया. इस दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से चार छक्के और चार चौके निकले. अभी पिछले मैच में ही ऋषभ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक ठोंका था. ये उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था. दिल्ली के इस बल्लेबाज के लिए आईपीएल सीजन 11 काफी शानदार रहा है.