NewsX-CNX Karnataka Election Exit Poll results 2018: कर्नाटक में काफी समय बाद बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. हमारे सहयोगी चैनल NewsX का CNX के साथ मिलकर एग्जिट पोल किया है जिसके अनुसार राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस से एक और राज्य छीनता हुआ दिखा रहा है. NewsX-CNX के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को कर्नाटक में 110 सीटें मिलने का अनुमान है.