Counting is going on for Karnataka assembly elections. The BJP is getting an edge in the initial trends. Kumar Swami is moving forward from BS Yeddyurappa and Ramnagar from Shikarpura seat. At the same time, Chamundeswari seat is moving forward from Siddarmaiah and Badami seat. It is also believed that JDS can play the role of King Maker.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिल रही है। शिकारीपुरा सीट से बीएस येद्दियुरप्पा और रामनगर से कुमार स्वामी आगे चल रहे हैं। वहीं, चामुंडेश्वरी सीट से सिद्दरमैया पीछे और बादामी सीट से आगे चल रहे हैं। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि जेडीएस किंग मेकर की भूमिका निभा सकती है ।