IPL 2018: MS Dhoni Reason behind Chennai Super Kings Number two Position in IPL 11 says Suresh Raina

Views 68

Suresh raina gave a big statement on Ms Dhoni . Suresh Raina Said MS dhoni has done an excellent job in this IPL whether in terms of Captaincy or batting. He is Playing freely this time at the age of 36. This is incredible and I have seen this for the first time. Earlier, Dhoni had responsility of the team thatswhy he used to start with slow.

सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बड़ा बयान दिया है. रैना ने कहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता के पीछे धोनी का बड़ा हाथ है. आज अगर चेन्नई सुपरकिंग्स अंक तालिका में नम्बर 2 पोजीशन पर काबिज है. तो धोनी की वजह से है. इस आईपीएल में वह फ्री होकर खेल रहे हैं. ये मैंने पहली बार ऐसा देखा है. इससे पहले वह शुरू में थोड़े धीमे खेलते थे क्योंकि उनके उपर जिम्मेदारी होती थी. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में एक अलग माहौल बनाया है. यही वजह है कि शेन वॉटसन, अंबाती रायडू और हरभजन सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS