patna bihar 17 died in lethal storm high alert is on
सोमवार को आई तेज आंधी और बारिश ने सूबे में भारी तबाही मचाई। बिहार के लगभग सभी इलाकों में तबाही हुई है और लोगों को भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। मौसम की इस मार से जान-माल की काफी क्षति हुई है। राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 17 लोगों की मौत की सूचना आई है और कई लोग घायल भी हुए है। आंधी-पानी ने आम, लीची, दलहन और सब्जियों की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। कई जगहों पर सड़कों पर पेड़ गिर जाने से आवागमन घंटों बाधित रहा। बिजली भी काफी देर तक गुल रही। राज्य के विभिन्न इलाकों में जो मौतें हुईं वो पेड़ या दीवार गिरने और वज्रपात के कारण हुईं।