madhya pradesh congress leader digvijay singh got angry oldman
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग उनके पैर छूकर और अपने कान पकड़कर माफी मांगता दिख रहा है। ये वाकया प्रदेश के ओरछा का है, जहां से दिग्विजय ने एकता यात्रा शुरू की है। इस यात्रा के तहत वो प्रदेशभर में जाएंगे।
दिग्विजिय जब यात्रा के लिए होटल से निकले तो एक बुजुर्ग आया और दिग्गी राजा जिंदाबाद का नारा लगाने लगा। इस पर दिग्विजय सिंह बुजुर्ग के पास आए और गुस्से में उन्हें नारे न लगाने को कहा। दिग्विजय ने उससे कहा कि तुमने दोबारा नारा लगाया तो मैं तुम्हें नदी में डुबो दूंगा। दिग्विजय के डपटने पर बुजुर्ग ने कान पकड़ लिए और फिर दिग्विजय के पैर छूकर माफी मांगी।