Two killed in explosion in cracker factory in Kakori
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक घर में बनी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकानों में भी दरार पड़ गई। विस्फोट में पति-पत्नी के चीथड़े सौ-सौ मीटर दूर जा गिरे। घटना में कई और लोगों के घायल होने की भी सूचना है। घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।
काकोरी के सइठा गांव के पास घैला क्षेत्र में विस्फोटक का अवैध गोदाम है। हरदोई रोड घैला के पास सैथा गांव में भवन के बेसमेंट में बारूद स्टोर में आज करीब 11 बजे यहां पर भयंकर विस्फोट हो गया। पास के क्षेत्र में विस्फोट की धमक के कारण लोगों के घरों की दीवारें तक हिल गईं। इस विस्फोट में दो लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है। काकोरी थाना क्षेत्र के जेहटा गाँव में 3 घरों में हुआ धमाका। बिल्डिंग ध्वस्त होने से कई लोग घायल।