Purushottam Maas: Devotees enjoined the observance of Purushottam Mas by offering special devotion. The unparalleled feature of this month is that each tithi - date of this month celebrates a sacred festival which falls on that tithi during the year. In this video we are telling you about some benefits of Shankh prayer during this month.
इन दिनों ज्येष्ठ का अधिक मास चल रहा है जो 13 जून तक रहेगा। धर्म ग्रंथों के अनुसार, ये मास भगवान श्रीकृष्ण को बहुत प्रिय है। इसलिए इस महीने को पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं। इस महीने में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा और उपाय करने से आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।