IND vs AFG 2018 : Shikhar Dhawan or KL Rahul, Who will Open for India? | वनइंडिया हिंदी

Views 67

India is going to Play Only test against Afghanistan, commencing on 14 june in Bengaluru. Afghanistan is well prepared for their Historical Test Debut. But, Indian cricket team still has a big question, Who will be the Open for India. Murali Vijay or rahul or Shikhar dhawan. Cricket Pundits has their Opinion that Murali and Rahul is going to Start the innings. But, Where Shikhar dhawan will go then?

14 जून यानी कल से भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. अफगानिस्तान के लिए कल बहुत बड़ा दिन है. चूँकि, अफगान टीम पहली बार टेस्ट मैच खेलने जा रही है. ऐसे में अफगानिस्तान इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी. विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की अगुवाई करने जा रहे हैं. रहाणे इससे पहले भी टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके हैं. खैर, इस ऐतिहासिक मैच से पहले भारत के सामने एक बड़ी समस्या निकलकर सामने आई है. ये समस्या सलामी बल्लेबाजों की है. वैसे तो माना जा रहा है कि मुरली विजय बतौर ओपनर टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद होंगे. इसके बाद ही केएल राहुल और शिखर धवन में से किसी को एक को चुना जाएगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS