रहस्य की ये कहानी पौराणिक कहानियों के एक किरदार की है. हिंदु ग्रंथों और पुराणों में कुल आठ ऐसे किरदार हैं..जिन्हें चिरंजीवी कहा गया है...यानी वो अजर अमर हैं....वो आज भी इस धरती पर मौजूद हैं....और जगह जगह उनकी मौजूदगी के निशान मिलते हैं....उन्हीं अष्ठ चिरंजीवियों में से एक हैं ऋषि मार्कण्डेय...ऋषि मार्केण्डेय को ही महामृत्युंजय मंत्र का रचयिता कहा जाता है...वाराणसी में ऋषि मार्कण्डेय का एक रहस्यमय मंदिर है...उस मंदिर में आज भी वो शिवलिंग मौजूद है जिसकी स्थापना ऋषि मार्कण्डेय ने की थी....और उसी मंदिर में सदियों से हो रहा है एक अद्भुत चमत्कार का दावा ...दावा है कि मंदिर में आज भी हर सुबह ऋषि मार्कण्डेय आते हैं...गोमती और गंगा नदी के संगम में बाकायदा स्नान करते हैं...और लोगों की आंखों के सामने ही महादेव की पहली पूजा करके चले जाते हैं...लोगों के इन दावों में कितनी सच्चाई है इस बात का पता लगाने के लिए आपको लिए चलते हैं उस रहस्यमय मंदिर के अंदर....और कैमरे के सामने करते हैं ऋषि मार्कण्डेय की अद्भुत लीला की पड़ताल