FIFA World Cup,Poland vs Colombia Highlights:Colombia thrashed Lewandowski side 3-0|वनइंडिया हिंदी

Views 75

Robert lewandowski side Poland is Out from FIFA world Cup 2018 after a defeat from Colombia. james Rodriguez, Bayern Munich teammates of lewandowski performed well in this match. He assisted Yerry mina to score a goal. Falcao and Cuadrado also Scored in this match. and keep Colombia's Hope for Next round

रूस में जारी फीफा विश्व कप में रविवार देर रात खेले गए ग्रुप एच के अपने दूसरे मुकाबले में कोलंबिया ने पोलैंड को 3-0 करारी शिकस्त दी. इस हार के साथ ही पोलैंड की टीम फीफा विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. कोलंबिया के लिए येरी मीना, रादमेल फालकाओ और जुआन क्वाड्राडो ने गोल दागे. साथ ही प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. मुकाबले से पहले पोलैंड और कोलंबिया की टीम कजान ऐरेना स्टेडियम में पहली जीत के इरादे से उतरी थी. चूंकि, पहले मैच में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा था. रोबर्ट लेवोंडावस्की की अगुवाई वाली पोलैंड की टीम को पहले मैच में सेनेगल से हार का सामना करना पड़ा था. तो वहीं, हामेज रोड्रिगेज की कोलंबिया को जापान ने परास्त किया था.

Share This Video


Download

  
Report form