यूपी के मेरठ की जहां प्यार करने पर लड़की पर जुल्म ढाया गया, मेरठ के मवाना इलाके में एक प्रेमी जोड़े ने थाने को ही अपना आशियाना बना लिया है. दरअसल बेटी की मुहब्बत से नाराज लड़की के घरवालों ने उसे घर में कैद कर लिया, उस पर जुल्म ढाया गया, नशे का इंजेक्शन देकर उसके साथ मारपीट की गई. एक दिन लड़की को मौका मिला तो वो भागकर अपने प्रेमी के पास पहुंची औऱ दोनों थाने पहुंचे.