किसान की मौत के दो महीने बाद भी परिवार को नहीं मिली मदद, अब राहुल गांधी से उम्मीदें!

Views 192

rahul gandhi will meet farmer who died before 2 months in amethi

अमेठी। बीती 4 मई को अमेठी के एक किसान की जायस मंडी में उस समय ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई थी जब किसान पिछले दो दिनों से अपने गेहूं की तौल के लिये मंडी के चक्कर लगा रहा था। जबकि आज राहुल गांधी अमेठी दौरे पर हैं तो ये कयासें लगाई जा रही हैं कि वे मृतक के परिवारीजनों से मुलाकात करेंगे। मुतक के भाई का कहना है कि राहुल गांधी ने उनसे बात की है और उन्होंने आज मृतक के घर आने का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि अमेठी के सांसद व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस मृतक किसाने के घर पहुंचे उन्हें कुछ आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हैं भी या नहीं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS