ये है दुनिया की सबसे महंगी कार 84 करोड़ है कीमत, feature जानकर हैरान हो जाएंगे आप,आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया ये कार बहुत ही काम लोगों पास है ,ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि ये महंगी है ,बल्कि इसलिए है क्योंकि इस कार को खरीदने के लिए आपको इसके लायक होना पड़ता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कार खरीदते समय कम्पनी आपका social status भी check करती है जैसे कि वो जिस जगह रहता है वहा के लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं।वो दूसरों के बारे क्या सोचता है।जिस जगह वो रहता है वहां उसकी कितनी इज्जत है आदि। और सबसे बड़ी बात वो चाहे कितना भी बड़ा नेता, बिजनेसमैन, या एक्टर क्यों न हो पर अगर उसने कभी कोई अपराध किया है तो ये कार उसे कभी नहीं मिल सकती।