India Vs England, 1st Test: How Prepared are Virat Kohli and boys for Edgbaston Test|वनइंडिया हिंदी

Views 320

India and England cricket team will clash against each other in the opening Test of five-match series on August 1. Both the teams are preparing hard for the upcoming test and would be looking to win the first game to take an early lead. All eyes will be on India skipper Virat Kohli and England pacers. In this video we take a look at how prepared the Indian cricket team is for the first test.

टी20 और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से लोहा लेने उतरेगी. पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज लगभग डेढ़ महीनों तक खेली जाएगी. पहला मैच परसों एजबेस्टन के मैदान में शुरू होगा. भारतीय टीम ने हाल ही में एसेक्स के खिलाफ एक वार्मअप मैच खेला था. जहाँ कोच रवि शास्त्री और कोहली को अपनी टीम की कमियों के बारे में पता चला. लिहाजा, नौबत ये आ गयी है कि शिखर धवन को टीम में जगह मिलती नहीं दिख रही है. वहीं, केएल राहुल और मुरली विजय भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा भारत की पेस तिकड़ी शमी, उमेश और इशांत अपना जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या भारतीय टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराने में सक्षम है?

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS