Delhi Metro has imposed a fine of Rs 9 lakh on passengers who violated Metro rules. Delhi Metro has imposed a fine of 38 lakh rupees on people found sitting on the floor of the train during the last 11 months.
#delhimetro #metro #delhimetrofine
दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों द्वारा मेट्रो के नियमों का उल्लनघंन करन वालों से 90 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है । दिल्ली मेट्रो ने पिछले करीब 11 महीनों के दौरान ट्रेन के फर्श पर बैठा हुए पाए जाने पर लोगों से 38 लाख रुपया जुर्माना वसूल किया है।