Kerala Flood में हुई त्रासदी पर PM Modi ने किया 500 cr. Relief Fund का ऐलान | वनइंडिया हिंदी

Views 91

Kerala Floods: The Central Government announced a grant of RS. 500 cr. This amount was announced during a meeting with the Prime Minister, Chief Minister and another officials. The Kerala Government had demand of RS. 2000 cr. from the center. State Government has expressed the danger of destruction of 20,000 cr. in flood.

#KeralaFlood #500cr. #Modirelieffund

केरल पर आई कुदरत की सबसे बड़ी तबाही को देखते हुए केंद्र सरकार ने 500 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने के का ऐलान किया है. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान की गई है. केरल सरकार ने केंद्र से 2000 करोड़ रुपये की सहायता राशि की मांग की थी. प्रदेश सरकार ने बाढ़ में 20 हजार करोड़ की तबाही की आशंका जताई है.गौरतलब है कि केंद्र केरल के बाढ़ में लोगों की मदद के लिए 320 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि पहले भी दे चुका है..

Share This Video


Download

  
Report form