India Vs England 5th Test: Ishant Sharma, Jasprit Bumrah,Cook, 3 Big Heroes of Day1|वनइंडिया हिंदी

Views 100

So, Finally first day of Oval test is over. Currently, Indian team is leading the match because of their bowlers. Ishant sharma, Jasprit Bumrah, jadeja done their job extremelly well. Whereas, Alastair cook stole the show with his 71 runs knock. First Two session was in favour of England.
#INDvsENG5thTest, #Ishantsharma, #jaspritbumrah, #Cook

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर जो रूट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. एलेस्टेयर कुक ने शानदार 71 रनों की पारी खेली. तो वहीं, मोइन अली ने भी पचासा जड़ा. पहले दिन के शुरूआती दो सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. कुक ने लाजवाब बैटिंग की और अपने इस आखिरी टेस्ट मैच में 71 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, टी ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दिल जीत लिया. कुल छह विकेट निकालकर इंग्लैंड की हवा निकाल दी. इसमें सबसे बड़ा योगदान जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा का रहा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS