यूपी में टॉर्च और लालटेन की रोशनी में इस तरह खोजा गया विकास

Views 6

congress supporters protest in lucknow against PM modi 'vikas'

लखनऊ। पीएम मोदी के विकासे के जुमले का मजाक उड़ाते हुए कांगेसियों ने लखनऊ में टॉर्च और लालटेन में विकास खोजने का काम कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने यहां शहर के कोने कोने से विकास को खोज रहे हैं लेकिने उन्हें विकास नहीं मिल रहा है। यूपी में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी का हर छोटा-बड़ा मंत्री यहां तक की कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के जन्मदिन के जश्न में डूबा हुआ है, तो दूसरी तरफ कांग्रेसी चार साल बाद भी देश में विकास नजर ना आने पर तलाश में निकल पड़े है। कांग्रेस ने सोमवार को लखनऊ में सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में टार्च और लालटेन लेकर विधानसभा के आस पास क्षेत्र और भाजपा कार्यालय के कोने कोने में विकास ढूढं कर प्रदर्शन किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS