Ganesh Chaturthi: Here are the health benefits of Modak that you might not have heard before! Modak is an Indian sweet made of rice flour or corn flour with grated coconut and jaggery as stuffing. This is one of the well known sweets that is prepared especially during the Ganesh Chaturthi festival.
मोदक मीठा होता है और मिठाइयों में काफी लोकप्रिय है। दरअसल ऐसा कहा जाता है कि भगवान गणेश को लड्डू और मोदक दोनों पसंद है। मोदक भले मीठा होता है लेकिन यह जिससे बनता है उसकी वजह से यह सेहत के लिहाज से गुणकारी हो जाता है। आईए जानते है कि मोदक खाने के क्या-क्या लाभ होते हैं।
#Modak #ModakBenefits #GaneshChaturthi