Kedar Jadhav misses the flick, but it goes off his pads towards the fine leg boundary and they steal a leg-bye to win the Asia Cup for the 7th time! Kedhar Jadhav carries India to glory with a bad hamstring! Oh imagine the headlines! Fireworks all over the stadium. Here is 3 big heroes of the match. #Asiacup2018, #kedarjadhav, #INDvsBAN, #kuldeepyadav
बांग्लादेश भले ही आज फाइनल भारत के खिलाफ हार गया हो. लेकिन, इस मैच के असली हीरो लिटन दास रहे. जी हाँ, बांगलादेश के इस ओपनर बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. और अपने वनडे करियर का पहला शतक भी जड़ा. मैन विद गोल्डन आर्म के नाम से मशहूर केदार जाधव बिना शक के भारत के लिए हर मैच में तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं. जब भारत का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पा रहा था. तब केदार जाधव ने सभी की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए सबसे पहले मेहदी हसन को आउट किया. फिर प्रचंड फॉर्म से गुजर रहे मुशफिकुर रहमान को भी चलता किया. इसके अलावा केदार 23 रन बनाकर नॉट आउट भी रहे.