इंदौर में एक महिला ने ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. महिला ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया और अपने गुनहगारों को इंसाफ दिलाने की मांग की. महिला ने वीडियो में खुदकुशी के लिए पति अमनजीत सिंह, सास सुरिंदर कौर और ससुर मनजिंदर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. महिला ने अपने बेटे का डीएनए टेस्ट कराने की भी मांग की है. ताकि उसका पति उसे अपना सके. महिला ने पुलिस वालों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.