Three directors of real estate company Amrapali were sent to three-day police custody on Tuesday by the Supreme Court for not submitting documents for audit. The officers have been directed to hand over documents of the 46 companies of the group to forensic auditors.
उच्चतम न्यायालय ने आम्रपाली समूह के तीन निदेशकों को मंगलवार को पुलिस हिरासत में देते हुये उन्हें समूह की 46 कंपनियों के सारे दस्तावेज फारेंसिक आडिटरों को सौंपने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा और न्यायमूर्ति उदय यू ललित की पीठ ने आम्रपाली समूह द्वारा सारे दस्तावेज फारेंसिक आडिटरों को सौंपने में आनाकानी किये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और कहा कि इन निदेशकों का आचरण उसके आदेशों का घोर उल्लंघन है।