On the eve of the second Test match against West Indies, India have announced their 12-member squad on Thursday (October 11) here. The Indian team management has decided to go with an unchanged squad that was announced for the first match against the Windies. Contrary to popular belief, the Indian team management hasn't made any changes to the side and dashed the hopes of Karnataka batsman Mayank Agarwal getting his debut cap.
#teamindia, #mayankagarwal, #viratkohli
कल से हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 12 खिलाड़ियों की इस टीम में कोई बदलाव नहीं है. यानी मयंक अग्रवाल, मोहम्मद सिराज और हनुमा विहारी में से किसी को भी टीम में जगह नहीं मिली है. गौरतलब है कि राजकोट टेस्ट मैच जीतने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि टीम में मौजूद कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर नए खिलाड़ियों को मौक़ा दिया जाएगा. लेकिन, टीम मैनेजमेंट ज्यादा बदलाव करने के मूड में नहीं दिखा. इसके साथ ही मयंक अग्रवाल का टेस्ट डेब्यू करने का सपना भी टूट गया. जबकि मोहम्मद सिराज के डेब्यू को लेकर भी खबरें आ रही थी. चूँकि, सिराज हैदराबाद से ही तालुक्क रखते हैं, और ऐसा माना भी जा रहा था कि कोहली और रवि शास्त्री उन्हें आखिरी टेस्ट में खेलने का मौक़ा देंगे.