अब बात बिहार में भीड़ के अंधे कानून की तस्वीर से.....बिहार के हाजीपुर में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया...युवक पिटता रहा और लोग तमाशा देखते रहे...ऐसा लग रहा था मानो किसी को कानून को कोई खौफ नहीं...भीड़ के अंधे कानून के सामने किसी की ना चली.. चोरी के शक में एक युवक की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की गई,,,,युवक भीड़ से मदद की गुहार भी लगा रहा था....लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया......पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है....