Karva Chauth 2018: Know importance of observing the day-long nirjala fast. As the festival of Karwa Chauth is just around the corner, many married Indian women are gearing up to observe a day-long nirjala fast to bless their husbands with a longer, healthier and prosperous life.
#KarwaChauth #KarwaChauthVrat #HinduReligion
करवा चौथ इस बार 27 अक्तूबर, शनिवार को मनाया जाएगा। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन व्रत रखती हैं और रात को चांद देखकर उसे अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। यह व्रत अच्छे गृहस्थ जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।