बिहार की राजधानी पटना से दरभंगा जा रही एक यात्री बस शुक्रवार को पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र में 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, पटना के मीठापुर बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर एक बस दरभंगा की ओर जा रही थी तभी धनुकी मोड के पास बस चालक का बस से नियंत्रण हट गया और बस सड़क किनारे 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
https://www.livehindustan.com/bihar/story-high-voltage-wire-dropped-on-bus-dozen-passenger-succumbs-3-die-2239010.html