Namaz stopped at Taj Mahal mosque; but Muslims Don't follow orders
आगरा। दुनिया का 7वां अजूबा माने जाने वाले ताजमहल में सुप्रीम कोर्ट और एएसआई की रोक के बावजूद मुस्लिमों ने नमाज पढ़ी। कुछ मुस्लिम टूर-टिकट लेकर परिसर में दाखिल हुए और फिर अंदर नमाज के लिए बैठ गए। इस दौरान उन्हें एएसआई अधिकारियों ने रोका-टोका भी, लेकिन वे नहीं माने। अब सोशल साइट्स पर ताज के अंदर नमाज पढ़े जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
ताजमहल में नमाज पर है रोक
ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल के अंदर स्थित शाही मस्जिद में नमाज पढ़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने 19 जुलाई 2018 को रोक लगाई थी। तब आदेश दिया था कि सिर्फ शुक्रवार को ताजमहल मस्जिद में नमाज अदा हो सकती है। बाद में एसएसआई ने शुक्रवार वाली नमाज भी रोक दी थी। बावजूद इसके मंगलवार को कुछ लोग ताजमहल पहुंच गए, जिनमें से आधा दर्जन लोगों ने नमाज अदा की। बता दें कि शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है, लेकिन नमाजियों के लिए दोपहर में 2 घंटे के लिए इसे खोल देना पड़ा।