Madhya Pradesh:BJP and Congress are constantly attacking each other for the assembly elections. The issue of Made in India is also being used in politics. On one hand PM Modi is appearing to mention the Made in India in rallies. Rahul Gandhi is also referring to Made in Chitrakoot, Bhopal, Mobile in the electoral fray like Made in India.
मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. वहीं मेड इन इंडिया का मुद्दा भी राजनीति में गरमाता जा रहा है. एक तरफ पीएम मोदी रैलियों में मेड इन इंडिया का जिक्र करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं राहुल गांधी भी मेड इन इंडिया की तरह चुनावी राज्यों में मेड इन चित्रकूट, मोबाइल का जिक्र कर रहे हैं. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें