Indian batsman Cheteshwar Pujara has scored a century against Australia on Thursday's opening day of the first Test in Adelaide.Pujara has played a lone hand of resistance for the tourists, reaching his 16th Test ton from 232 deliveries.Pujara came to the crease in the third over of the day and, despite the frequent loss of batting partners, completed the milestone in the 85th over of the day.
राहुल द्रविड़ के के संन्यास लेने के बाद जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया की 'दीवार' कहा जाता है वो हैं चेतेश्वर पुजारा। पुजारा को इस नाम से क्यों पुकारा जाता है उन्होंने अपने खेल से ये दिखाया एडिलेड टेस्ट के पहले दिन, पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में 231 गेंदों का सामना करते हुए अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक ठोक दिया। ऑस्ट्रेलिया में ये पुजारा का पहला शतक है। इससे पहले वो कभी भी ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं जड़ सके थे। इसी पारी के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में पांच हज़ार रन भी पूरे कर लिए। शतक जड़ने के लिए पुजारा ने 6 चौकों के साथ-साथ एक छक्का भी जड़ा।
#IndiaVsAustralia #AdelaideTest #CheteshwarPujaraCentury