मेरठ: NH के पास ईख के खेत में महिला से बर्बरता, रेप-मर्डर के बाद चेहरा ईंट से कुचला

Views 1

heinous murder of woman near NH of Meerut

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में दौराला हाईवे किनारे एक महिला का अर्धनग्न हालत में शव मिला। महिला का चेहरा ईंट से कुचलकर हत्या की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लकेर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है।

जानकारी के अनुसार, घटना मेरठ के दौरला नेशनल हाईवे 58 की है। यहां ईख के खेत में महिला का अर्धनग्न हालत में शव मिला। मृतक के परिजनों की मानें तो महिला सोमवार को जंगल में लकड़ी एकत्र करने घर से निकली थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश किया, मगर उसका कुछ पता नहीं चला।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS