Two girls lesbian marriage in Hamirpur
कानपुर। देश में समलैंगिक विवाह में छूट मिलते ही समलैंगिक करने का मामला सामने आया है। यूपी के हमीरपुर जिले में दो लड़कियों अपने पति, घर, परिवार और समाज का भय छोड़ते हुए आपस में समलैंगिक विवाह कर लिया। यह अनोखा विवाह और विवाहित जोड़ा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है। बता दें कि समलैंगिक जोड़े ने रजिस्ट्रार ऑफिस को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस द्वारा उन्हें जुदा न करने गुहार भी लगाई है।
जानकारी के अनुसार, मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र का है। यहां रहने वाली दीप शिखा (28) और अभिलाषा (30) के संबंध पिछले 6 सालों से हैं। दीप शिखा ने बताया कि उनके परिजनों ने उनकी मर्जी के खिलाफ उनकी शादी करवा दी थी।