Team India's former captain MS Dhoni has done the best start of the World Cup. Dhoni, who was badly flopped in the last few days, has performed a lot in the recently concluded one-day series against Australia and bangs him in form. He scored 193 runs in three successive half-centuries in a team India victory. Watch Video
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने विश्व कप साल की बेहतरीन शुरुआत की है। पिछले कुछ समय में बुरी तरह फ्लॉप रहने वाले धोनी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न तीन मैचों की वन-डे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और फॉर्म में धमाकेदार वापसी की। उन्होंने टीम इंडिया की ऐतिहासिक सीरीज जीत में लगातार तीन अर्धशतक सहित 193 रन बनाए। देखे वीडियो
#Dhoni #MSDhoni #WorldCup2019 #IndiaNewZealand