बुलेटिन की शुरुआत 2019 लोकसभा चुनाव से जुड़ी सबसे बड़ी सियासी ख़बर से. प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में आने के बाद सियासी चर्चा गर्म है, कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह में हैं तो बीजेपी राहल गांधी पर निशाना साध रही है. इंडिया न्यूज़ के सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की फूलपुर, लखनऊ, चंदौली या फिर रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं. आपको बता दें कि फूलपुर सीट से जवाहर लाल नेहरु रह चुके हैं. वहीं खबर ये है कि पीएम मोदी वाराणसी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे, सूत्रों के मुताबिक इस बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.